Play on word


हिंदी भाषा में rhymes बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान रखनी होती है जो इस प्रकार है:-


1.भाषा का अच्छे से ज्ञान :-


हिंदी भाषा हो या कोई भी भाषा अगर उसकी rhymes बनानी है तो सबसे जरूरी बात है उसके शब्दो का अच्छे से ज्ञान होना।
  हालांकि rhyme रोज़मर्रा के शब्दो का उपयोग करके भी बन सकती है उसके लिए कहीं बहुत खास सी कोई जानकारी होना जरूरी नहीं।

कुछ लोग हिंदी के सभी प्रकार के शब्दो का पूरा अनुभव रखते है ,उसके लिए वो हिंदी के कई शब्दकोश का संग्रह अपने पास रखा करते है लेकिन हमारे रोज़मर्रा में ही इतने शब्दो का अंबार है कि कहीं से कुछ खरीदने की जरूरत नहीं।


Pro tip- अपने दिनभर में बोली गई हर पंक्ति की एक संगीतमय तुक बनाने की कोशिश करें।


How to make rhymes in hindi


2. निरंतरता:-

    

"कहते है जिंदगी में कुछ भी सीखने के लिए निरंतरता का होना बहुत जरूरी है"


बस यही एक बात rhymes बनाने को लेकर भी लागू होती है।

      हर दिन हर ख्याल में केवल शब्दों की तुकबाजी को ही शामिल करें। इससे न केवल आपकी बातें संगीतमय होंगी बल्कि सुनने वाले को भी एक आनंद जागेगा। 


(Rhmyes से भरी आप मेरी इस कविता का उदाहरण देख सकते है।)


यकीं माने अगर मन में चाह है तो कुछ भी मुश्किल नहीं।



3. कुछ दिल का :-



 एक लेखक अपने दिल के भावों को ही कागज पर बयां किया करता है। अगर वो इतने प्रयास से इतनी पंक्ति लिख सकता है तो जरा और प्रयास से उन पंक्तियों को सजीव भी कर सकता है। जिससे उसे पढ़ने वाले के मन के भावों तक पहुंचने का रास्ता मिले।



इन्हीं कुछ बातों की सहायता से हम rhmyes बनाने की शुरुआत कर सकते है । कहते है न,

"बूंद बूंद से सागर भरता है"


How to make rhymes in hindi


#playonword

0 Comments